यह तो हम सभी जानते हैं कि SEO का पूरा मतलब है Search Engine Optimization.
SEO किसी भी website की ranking increase करने के लिये किया जाता है।
कोई भी website इसलिये बनाये जाती है ताकी लोग उसे देखे।
पर आप को यह जानकर आश्चर्य होगा की Website बनाना और लोगो का उसको देखना दोनों बहुत ही अलग बातें हैं।
वेबसाइट बनाने के लिए programming languages या wordpress का प्रोयग करना जरुरी है।
ज्यादा से ज्यादा लोग उस वेबसाइट को देखें इसके लिये SEO करना जरुरी है।
उदहारण के लिये –
मैने अपना यह Urbanfilters.in बनाने के लिये WordPress का use किया है।
पर इस website को आप तक लाने के लिये मैने SEO की techniques का use किया है।
SEO एक process है जिसका use कर के हम अपने website की Organic ranking increase कर सकते हैं search engines में।
आसान शब्दो में कहें तो –
SEO वह सब तरीके है जिनका इस्तेमाल कर के हम अपने वेबसाइट को Search engines के top पर ला सकते है ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखे।
Website पर traffic जरूरी है क्योकि जहाँ भीड़ है वहाँ पैसा भी है

1 . सबसे पहले SEO के Basics समझे
कुछ terms हैं जो आप search engine optimization में बार बार सुनेगें ,
जैसे की –
> Search Engines क्या है और कैसे काम करतें हैं ?
Google, Yahoo , Bing etc. सभी popular Search engines हैं।
सर्च इंजन की popularity का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी कुछ जानकारी चाहिए होती है तो हम उसे Google पर जाकर ढूंढ़ते हैं।
सर्च इंजिन्स के अपने rules ( SEO की term में कहे तो Algorithms ) होते हैं।
उसी के आधार पर वह किसी भी website को रैंकिंग देते है।
> SERP क्या होता है ?
Search engine result page (SERP).
Google में search box में कुछ Type करने पर जो page खुल कर आता है उसे SERP कहते हैं।

> Organic और inorganic results क्या है ?
SERP पर दो तरह की listings होती हैं – Organic और inorganic .
Inorganic Listing के लिया हमें Google को पैसे देने होते है।
Organic listing free होती है यानि बिना पैसे दिये हम Google के टॉप page पर आ सकते हैं।
पर उसके लिये SEO करना होता है।
SEO की मदद से हम Google के top results में आ सकते है।
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना किसी भी website के लिये बहुत ही जरुरी है।
SEO करना क्यों जरुरी है ???? Why is SEO important ?
90 % से ज्यादा लोग जब गूगल जैसे सर्च इंजन पर कुछ search करते है तो सिर्फ first page पर आयी हुई websites को ही visit करतें है। बहुत काम लोग ही second page तक जाते हैं।
- हमारी website या blog पर traffic increase करने के लिये SEO करना जरुरी है।
- SEO करके हम बिना Google को पैसे दिये top page पर आ सकते है।
- आज कल किसी भी चीज के बारे में जानना हो तो लोग सबसे पहले google पर search करते हैं।
ऐसे में अगर आप की website google के टॉप पेज पर आती है तो यह आपकी Brand Goodwill के लिये भी अच्छा है। क्योंकि “ जो दिखता है , वो बिकता है। ”
आप के पास अगर कुछ और Questions है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को लेकर तो आप उन्हें Comment में पूछ सकते हैं।
I would love to answer your questions